विश्वशान्ति मिशन

By omadmin   |  

March 22, 2017   |  

Article   |  

No Comments

Home / Article / विश्वशान्ति मिशन

global-1585367_1280

कल (19.03.2017) भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध सम्मेलन में विश्व शांति के लिए समाधान और विचार प्रकट किये… उन विचारों की श्रृंखला में श्री नारायण साँई जी द्वारा कुछ समय पूर्व दिये विचारों का यदि समावेश हो तो विश्व शांति जल्दी आ सकेगी ।

*विश्व शांति की ओर तीव्रता से प्रयास बढ़ाते चलें, स्थापित हो विश्व शांति मिशन कमिटी – श्री नारायण साँई*

सम्पूर्ण विश्व अशांति की आग में जल रहा है । एक-दूसरे के मंगल, हित, रक्षा व उन्नति की भावना खत्म होती जा रही है । हिंसा-तनाव-अशांति की घटनाऐं बढ़ती जा रही है । इस विश्व को मानव अपने ही दुष्प्रयत्नों से, दुष्कृत्यों से खत्म करने को तत्पर हो गया है । इंसान-इंसान के लिए ही खतरा बन रहा है । ऐसे हालातों में वैश्विक शांति की स्थापना करना महत्वपूर्ण है और विश्व शांति की दिशा में भारत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है । अमेरिका के संरक्षण मंत्री जेम्स मेरिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है ।

मैं चाहता हूँ कि विश्व में बढ़ती अशांति को कम करने, खत्म करने भारत में अब एक कमिटी गठित होनी चाहिये जो वैश्विक स्तर पर कार्य करे । व विश्व के सभी देशों के शांति के चाहक, संवर्द्धक लोग राजनेताओं से एवं सभी धर्मों के धर्माचार्यों से संकलन करके विश्व के देशों में बढ़ती अशांति को मिटाने के लिए कार्य करें । ‘विश्व शांति मिशन कमिटी’ में अध्यात्म धरातल से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ।

 – नारायण साँई

 

Leave a reply

Please configure the navigation menu

Copyright © 2017 OHMMO | All Rights Reserved